सूरजपुर (fourthline)।Development works: प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने तीन माह के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए साढे 17 करोड रुपए के कार्य स्वीकृत कराए हैं। भूमिपूजन के साथ कार्य भी शुरू हो रहे हैं।विधायक बनने के साथ ही लगातार क्षेत्र में सक्रिय और जनता के संपर्क मे रहकर उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल कर रहे हैं। सुबह से ही उनके निवास व कार्यालय में ग्रामीणों का हूजुम लग जाता है।
Development works: विधायक भूलन सिंह मरावी ने बताया कि क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे इसलिए वे खुद लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं , जिससे समस्याएं सामने आ सकें और उसका निराकरण करा सकें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा है कि वे अपनी समस्याएं किसी भी समय उनके सामने रख सकते हैं। वे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए ही विधायक बने हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने तीन माह के कार्यकाल में 17 करोड़ 86 लाख 15 हजार के कार्यों की स्वीकृति दिलवाई है, जिसमें रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत डेढ़ करोड़, विधायक निधि से पेयजल की व्यवस्था के लिए 57 लाख 92 हजार , निर्माण कार्यों के लिए 73 लाख 23 हजार, आदिवासी मद 275 के तहत 13 करोड़ 61 लाख,अधोसंरचना मद से एक करोड़ 10 लाख के कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों से सड़क, पुलिया आदि शामिल हैं।
Development works: उन्होंने कहा कि प्रदेश कि भाजपा सरकार विकास को लेकर बेहद गंभीर है और वे सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार अपनी मांगे रख रहे हैं, जिस पर मुहर लग रही है। उनकी कोशिश है कि क्षेत्र का विकास तेजी से हो।