प्रयागराज। Dharm sansad: महाकुंभ 2025 के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अध्यक्षता में चल रही परम धर्म संसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। यह प्रस्ताव उनके उस बयान को लेकर लाया गया है, जिसमें उन्होंने मनुस्मृति को बलात्कारियों को संरक्षण देने वाला ग्रंथ बताया था। धर्म संसद में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल एक महीने में जवाब दें, माफी मांगें, नहीं तो उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।


Dharm sansad:  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह प्रस्ताव धर्म संसद के सदस्य देवेंद्र पांडे द्वारा रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। धर्म संसद राहुल गांधी के इस वक्तव्य की घोर निंदा करती है और उन्हें एक महीने का समय देती है।


Dharm sansad:   धर्म संसद के सचिव द्वारा राहुल गांधी को इस आशय का पत्र भी भेजा गया है। अगर एक महीने के भीतर उचित उत्तर नहीं मिलता है, तो एक और रिमाइंडर भेजा जाएगा। इसके बावजूद अगर राहुल गांधी जवाब नहीं देते हैं, तो धर्म संसद उन्हें हिंदू धर्म से बाहर करने का निर्णय लेगी।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब वह दिन लद गए हैं जब हिंदू धर्म को लोग केले का पेड़ मानकर आते थे और काटकर चले जाते थे। अब धर्म संसद उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। देश का प्रधानमंत्री हो, देश का राष्ट्रपति हो, विदेश का राष्ट्रपति हो, देश के किसी पार्टी का पदाधिकारी हो, नेता हो, हिंदू धर्म के बारे में कुछ भी बोलने से पहले सोच कर बोले। गलत बयानबाजी करने वाले लोगों को हिंदू धर्म में रहकर बुराई करने का मौका नहीं दिया जाएगा। बाहर कर दिया जाएगा।

Previous articleMahakumbh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, CM योगी भी रहे मौजूद
Next articleMunicipal elections: प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं, कल 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here