रायपुर। Diesel became cheaper: छत्‍तीसगढ़ में  डीजल सस्ता हो गया है। राज्य सरकार ने हाई स्‍पीड डीजल पर लगने वाले टैक्‍स को 23 से घटाकर 17 प्रतिश्‍ता कर दिया है। हालांकि इसका फ़ायदा केवल बल्‍क में डीजल खरीदने वालों को मिलेगा।   आम लोगों को पुरानी कीमत हूं चुकानी पड़ेगी। राज्य  में पेट्रोल पर 24 फीसदी वैट टैक्स है। इसके अलावा दो रूपए अलग चुकाने होते हैं।

Diesel became cheaper: दरअसल डीजल  पर टैक्स की यह कटौती सरकार ने  उद्योगों और बड़े ठेकेदारों को उत्तरप्रदेश और गुजरात से हाईस्पीड डीजल मंगवाने से रोकने के लूं की है। उत्तर प्रदेश में डीजल पर 17 फीसदी, और गुजरात में 14 फीसदी वैट है। अफसरों के अनुसार यूपी और गुजरात से हर महीने करीब चार लाख 80 हजार किलो लीटर डीजल छत्‍तीसगढ़ आता है। इससे राज्‍य सरकार को करीब 584 करोड़ रुपये टैक्‍स का नुकसान हो रहा था। इसी वजह से राज्‍य सरकार ने हाई स्‍पीड डीजल पर टैक्‍स कम करने का फैसला किया है।

Diesel became cheaper:  पेट्रोलियम कंपनियां भी चाह रही थीं कि राज्‍य में टैक्‍स कम हो जाए क्‍योंकि यूपी और गुजरात से डीजल आने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यहां टैक्‍स कम होने से उन्‍हें उसी कीमत पर यहां समय पर डीजल मिल जाएगा। इसके साथ पेट्रोलियम कंपनियों को फायदा होगा साथ ही राज्‍य सरकार के टैक्‍स में बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि हाई स्‍पीड डीजल पर टैक्‍स कम करने से पड़ोसी राज्‍यों से भी डीजल की डिमांड आ सकती है। इससे राज्‍य सरकार का टैक्‍स बढ़ेगा।

Previous articleCouncillor Fund: पार्षद निधि से रविन्द्र सिंह ने दिए 6 लाख, चबूतरा निर्माण का हुआ भूमिपूजन 
Next articleCMO suspended: नपा अध्यक्ष कक्ष के रेनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में घोटाला, नगर पालिका सीएमओ निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here