हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने किया स्वागत, महानगरों तक नई फ्लाइट की मांग दोहराई

बिलासपुर। केंद्र सरकार और अलायंस एयर ने विंटर शेडूल में सप्ताह में तीन दिन मंगलवार , गुरुवार और शनिवार को बिलासपुर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट 31 अक्टूबर से चलाने की घोषणा की है। बिलासपुर-प्रयागराज विमान सेवा भी इन्ही तीन दिनों में जारी रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर से दिल्ली जबलपुर होकर चलने वाली फ्लाइट अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। सोमवार को कोई 

 फ्लाइट नहीं होगी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समय दी गई गिरफ्तारी का असर हुआ है।

गौरतलब है कि हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति लगातार बिलासपुर से देश की चारो दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग करती रही है। हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का बिलासपुर में दौरा हुआ था तब समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। समय न मिलने पर विरोध स्वरूप 35 सदस्यों ने गिरफ्तारी दी थी। आज बिलासपुर से दिल्ली की सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ान की घोषणा की गई। समिति ने  कहा कि यह सीधी उड़ान सातों दिन होनी चाहिए और जबलपुर प्रयागराज उड़ान के शेड्यूल को यथावत जारी रखा जाना चाहिएं।। अभी सप्ताह में एक दिन कोई फ्लाईट नहीं होगी और प्रयागराज जबलपुर और दिल्ली तीनों जगहो के लिये उड़ानों में एक-एक दिन की कमी आ रही है।

इसी तरह हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर से हैदराबाद, बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से मुंबई तक भी सीधी उड़ान की मांग दोहराई है  और कहा है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को पुनः उड़ान 5 योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

विन्टर शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से बिलासपुर सीधी फ्लाइट सुबह 9:00 बजे उड़कर 11:15 बजे केवल 2:15 घंटे में बिलासपुर उतर जायेगी। लौटते समय यही फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 5:25 बजे दिल्ली में उतर जायेगी। जाते समय 5 मिनट समय कम ही लगेगा। इस उड़ान के कारण प्रयागराज उड़ान के समय में भी परिवर्तन किया गया है। वह अब 11:45 पे बिलासपुर से उड़कर 13 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और 13:30 पर वहा से उड़कर दोपहर 14:45 बिलासपुर वापस आ जायेगी। यही हवाई जहाज फिर दिल्ली जायेगा। बिलासपुर दिल्ली व्हाया जबलपुर का समय पहले जैसा ही रखा गया है।

Previous articleCG बिग न्यूज: चुनाव आयोग ने बिलासपुर , रायगढ़ के कलेक्टर व तीन जिलों के एसपी हटाए
Next articleCG Politics: सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे, सीईसी की बैठक में पहले चरण की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here