बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने आज अक्षत वितरण कार्यक्रम में सहभागी होते हुए नागरिकों से 22 जनवरीबको दीवाली मनाने की अपील की।

श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है। भारत के हर सनातनी परिवार को इस ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न अनुष्ठानों से जोड़ने के लिए अक्षत चावल से निमंत्रण देने के अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत श्री राम धुन के घर घर सम्पर्क किया जा रहा है, क्योंकि ये केवल मंदिर का निर्माण ही नही है, बल्कि इस निर्माण से हम सबकी आस्था और स्वाभिमान का सूर्य चमक उठा है। लोगों में उल्लास का वातावरण है और हर सनातनी स्व स्फूर्त श्री राम के इस काम में सेवा देने ततपर हैं। श्रीमती पांडेय ने सबसे अनुरोध किया है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीराम दीप से घर सजाएं और दीवाली मनाएं। इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पांडेय के साथ आरती जैन, सीमा अस्थाना, रीता तिवारी, हेमा अग्रवाल, दीपिका थिटे, सरिता चौबे,रीटा हुरा, रीत वाधवानी, रेशम और सौम्या आदि उपस्थित थे।

Previous articleदिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में दिखाई देगी छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की झांकी
Next articleजगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य ने बताया कांग्रेस क्यों हुई छत्तीसगढ़ में चारों खाने चित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here