दबाव में आकर काम करना गवारा नहीं इसलिए निलंबन !
अंबिकापुर । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के गृह जिले सरगुजा के जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने राशन वितरण व्यवस्था की सही निगरानी नहीं की, जिससे लोगों को राशन प्राप्त नहीं हुआ। यह भी आरोप है कि उन्होंने कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने के कार्य में लापरवाही बरती। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि जिला खाद्य अधिकारी को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने पिछले साल का चावल एक राइस मिलर के दबाव में आकर लेने से इनकार कर दिया था।
इस संबंध में खाद्य विभाग के अवर सचिव अमिताभ जॉन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी ने राशन वितरण व्यवस्था का सही निरीक्षण नहीं किया , जिसके कारण लोगों को राशन प्राप्त नहीं हुआ। अधिकारी ने राशन कार्ड बनाने के आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं किया। इसे सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। इधर सूत्र बता रहे हैं कि रविंद्र सोनी राइस मिलर के दबाव में आकर पिछले साल का कस्टम मिलिंग का चावल लेने से इंकार कर दिया था इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। जैसा कि आदेश से ही स्पष्ट होता है उन पर एक नहीं कई आरोप एक साथ इस निलंबन की कार्रवाई के लिए लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल का चावल 30 नवंबर तक ही जमा करना था लेकिन राइस मिलर ने यह चावल जमा नहीं किया था। जिला खाद्य अधिकारी ने पिछले साल का चावल लेने से इसलिए इनकार किया था क्योंकि चावल के भुगतान के लिए आवंटित राशि नहीं बची थी।