रायपुर। District in-charge secretaries appointed: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। इन सचिवों को जिलों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा गया है। उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो।

District in-charge secretaries appointed: प्रत्येक प्रभारी सचिव को हर महीने कम से कम एक बार अपने प्रभार वाले जिले का दौरा करने और वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। इसके बाद, वे अपनी समीक्षा रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे। इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि सभी जिलों में योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो सके और किसी भी विकास कार्य में कोई रुकावट न आए।

जिले और प्रभारी सचिव 

धमतरी- अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले, दुर्ग- अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर- ऋचा शर्मा, बिलासपुर- मनोज कुमार पिंगुआ, महासमुंद- प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, जांजगीर चांपा- प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, कोरबा- सचिव रोहित यादव, बस्तर- सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, बलौदाबाजार-भाटापारा- सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल, राजनांदगांव- सचिव अविनाश चंपावत, कबीरधाम- सचिव प्रसन्ना आर., जशपुर- सचिव अम्बलगन पी., सारंगढ़-बिलाईगढ़- सचिव सुश्री आर संगीता, रायगढ़- सचिव रजत कुमार, नारायणपुर- सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कोरिया- सचिव एस. प्रकाश, बालोद- सचिव अंकित आनंद, बेमेतरा- सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, सूरजपुर- सचिव भुवनेश यादव, मुंगेली- सचिव एस. भारतीदासन, कांकेर- सचिव सुश्री शम्मी आबिदी, गरियाबंद- सचिव हिमशिखर गुप्ता, गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही- सचिव मो. कैसर अब्दुलहक, बलरामपुर-रामानुजगंज- सचिव यशवंत कुमार, कोण्डागांव- सचिव भीम सिंह, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- सचिव शिखा राजपूत तिवारी, सुकमा- सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा, सक्ती- आयुक्त किरण कौशल, दंतेवाड़ा- संचालक सौरभ कुमार, सरगुजा- संचालक सुनील कुमार जैन, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी- विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य, बीजापुर- विशेष सचिव सारांश मित्तर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- प्रबंध संचालक रमेश कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है।

Previous articleMahakumbh special: महाकुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ,पूर्व विधायक की मांग पर रेल महाप्रबंधक ने किया आश्वस्त
Next articleDMF Scam : डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर को राहत नहीं, न्यायिक रिमांड 17 दिसंबर तक बढ़ी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here