बिलासपुर। Zila panchayat president elections: जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हर वोट निर्णायक साबित हो रहा था। आखिरकार, भाजपा के राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस समर्थित सतकली बावरे को महज एक वोट से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
Zila panchayat president elections: अध्यक्ष पद की ही तरह उपाध्यक्ष पद पर भी जोरदार मुकाबला देखने को मिला। भाजपा की ललिता कश्यप ने कांग्रेस की स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मात्र एक वोट से पराजित कर जीत दर्ज की। उन्हें 9 वोट मिले, जबकि स्मृति श्रीवास को 8 वोट ही मिल सके।

