• समाज के जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा अग्र गौरव सम्मान
सूरजपुर। Divisional Agrawal Mahasabha: सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की संभागीय कार्यकारिणी बैठक सूरजपुर स्थित एसआरवीएम स्कूल के बोर्ड हॉल में संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
Divisional Agrawal Mahasabha: आगामी 10 जून को अम्बिकापुर स्थित संभागीय मुख्यालय के नवनिर्मित भवन के भूतल का लोकार्पण एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समाज के गौरव अग्रजों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, 17 जून को संभागीय अधिवेशन एवं नई कार्यकारिणी का चुनाव भी नवनिर्मित भवन में संपन्न होगा।संभागीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सूरजपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिए मुकेश गर्ग (सूरजपुर) और प्रमोद अग्रवाल (अम्बिकापुर) को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

Divisional Agrawal Mahasabha: महासभा के महामंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 17 मई तक आजीवन सदस्यता ग्रहण की जा सकेगी, उसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक सदस्यता स्थगित रहेगी। स्वागत भाषण मुकेश गर्ग ने और आभार प्रदर्शन लालचंद अग्रवाल ने किया।

Divisional Agrawal Mahasabha: इस अवसर पर चरण सिंह अग्रवाल, सुभाष गोयल, गौरीशंकर अग्रवाल, कश्मीरीलाल अग्रवाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, जयभगवान अग्रवाल, कृष्णकुमार बंसल, बाबूलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अंशुल गोयल, संजय केजरीवाल, अंकुर गर्ग, सुमित मित्तल, गौरिश जिंदल, आयुष गर्ग, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

