बिलासपुर । भारत स्काउट एवं गाइड का पाँच दिवसीय संभाग स्तरीय राज्य पुरस्कार शिविर केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 21 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया गया है।
इस कैम्प में 27 स्काउट अनुरक्षक शिक्षकों एवं 6 प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 175 स्काउट राज्य पुरस्कार हेतु सम्मिलित हुए हैं।
इस शिविर का शुभारंभ शिविर निदेशक एवं विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा के द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम स्काउट गाइड आंदोलन के जनक लार्ड बेडेन पावेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके शिविर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर एवं उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्टेट भारत स्काउट एवं गाइड श्री विनोद कुमार के प्रति यह सुनहरा अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह का संचालन हिमालय वुड बैज प्राप्त डी पी सिंह द्वारा किया गया।

शिविर समन्वयक एस के वर्मा ने जानकारी दी कि विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से सम्मिलित 175 प्रशिक्षार्थी 6 अनुभवी प्रशिक्षकों के निदेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य पुरस्कार परीक्षण के पश्चात अपने विद्यालय में स्काउट गाइड मुहिम को अग्रसर करेंगे। लीडर ऑफ द कैम्प टी सुधाकर ने बताया कि बेडेन पॉवेल जी द्वारा स्थापित स्काउट गाइड सेवा के क्षेत्र में अनूठी मिसाल है। यह विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में सकारात्मक भूमिका अदा करता है।


राज्य पुरस्कार परीक्षण में उत्तीर्ण विद्यार्थी आगामी चरण में राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु प्रतिभागी बन सकते हैं। इस शिविर में मुख्य परीक्षक के रूप में बी आर वी के स्वामी को भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्टेट मुख्यालय के द्वारा नियुक्त किया गया है।एन डी साहू, अजय कुमार यादव, हरिश्चन्द्र हरिजन एवं टी आर चौहान को क्षेत्रीय परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। आज शिविर के प्रथम दिवस पर सभी प्रशिक्षकों ने अलग अलग दल बनाकर विभिन्न कौशलों का परीक्षण किया। इनमें सेवा भावना, पर्यावरण रक्षा एवं दूसरों की सहायता हेतु अग्रसर होने आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी बालचरों ने इस परीक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के स्थल निदेशक एवं केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सबको शुभकामनाएं एवं बधाई दी। शिविर की सफलता में खलीक अहमद सिद्दीकी, निर्मला साहू, कनकलता सिदार, कोकिला सोनवानी, राजेश चौहान, अरविंद तिग्गा, नरेश सिंगरौल, माला शर्मा, सुनिल पांडे, राजेश शर्मा, रागिनी मैडम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Previous articleबेलतरा विधानसभा सीट से जिपं सभापति अंकित गौरहा ने की दावेदारी, ब्लॉक कांग्रेस को प्रस्तुत किया आवेदन
Next articleजो सरकार अपनी विधायक को सुरक्षा न दे सके भरोसे के लायक नहीं – साव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here