तीन दिनों की प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 176 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
बिलासपुर। केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में दो से चार अगस्त तक केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (तैराकी ,कबड्डी, टेबल टेनिस )का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विवेक कुमार चौहान,सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन ने किया । इस मौके पर,विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाति झा पर्यवेक्षक, श्री खाखा ,प्रभारी प्राचार्य सी. आर. पी. एफ .एवम स्थल निदेशक धीरेंद्र कुमार झा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
उद्घाटन समारोह के आरंभ में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं तत्पश्चत मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया।विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान, ऊर्जा से भरपूर जुंबा डांस आदि की प्रस्तुति की गई। प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।
प्रतियोगिता में रायपुर संभाग से 19 विद्यालयों के 176 विद्यार्थियों को साथ 27अनुरक्षक शिक्षक भाग ले रहे हैं। श्री विनोद कुमार उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल एवं अविस्मरणीय आयोजन के लिए सभी केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर को हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।उन्होंने कहा कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत एक साथ मिल जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया एवम जीत -हार की परवाह किए बिना अपनी प्रतिभा दिखने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आप खेलते हैं वह आपके कौशल को दर्शाता है। स्थल निदेशक धीरेंद्र कुमार झा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ने कहा कि खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए अपना बेहतरीन प्रयास करें। कड़ी मेहनत और समर्पण से ही आप अपने झंडे गाड़ सकते है। प्राचार्य के दिशा निर्देशन में
क्रीड़ा शिक्षक एस के लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही । डा. किरण राठौर ने कार्यक्रम की उद्घोषणा की। मैडम अर्चना मोस्कोले ने धन्यवाद ज्ञापन किया l श्री राजेश शर्मा,श्रीमती शैलजा श्रीवास्तव,श्रीमती जूही चक्रवर्ती,श्रीमती माला शर्मा ,श्रीमती प्रियंका, खलीक़ सिद्दीकी, ओ पी सोनी, पी के मिश्रा एवम सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।