सूरजपुर। Diwali Milan:  समाजसेवी संस्था आशा द होप  की टीम ने कस्तूरबा छात्रावास सूरजपुर में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित  किया और वहां की छात्राओं के साथ दीपावली की खुशियां बांटी।  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

Diwali Milan: दीपावली मिलन के आयोजन में छात्रावास की छात्राओं के लिए रंगोली बनाओ ,प्रतियोगिता हौजी का गेम एवं संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । उन्हें पुरस्कार पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की। रंगोली में पहला स्थान श्रीती देवांगन 8वीं, दूसरा स्थान युक्ती प्रजापति 7वीं,  तीसरा स्थान अनिता सिंह प्राप्त किया। आशा द होप के इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान छात्राओं ने पटाखे फोड़े और मिष्ठान का स्वाद का स्वाद  भी लिया। छात्राएं घर जैसा माहौल पाकर काफी खुश नजर आईं। कार्यक्रम में मीना राजेंद्रन, हेमलता गुप्ता, सीमा गर्ग, किरण मंगिया, पूजा अग्रवाल, रेखा यादव, अमित गुप्ता, गीता सोनी ,मंजू ठाकुर, सूरज जैन, संता दोषी, कविता पांडे, अरुण शर्मा, छात्रावास अधीक्षक सुमन वर्मा, शिक्षिकाएं व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Previous articleRestaurant also has liquor license: छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट्स में भी मिलेगी शराब, लेकिन दुकानों से 20 फीसदी महंगी होगी 
Next articleTracing the Tiger: कुदरगढ़ परिक्षेत्र में बाघ की ट्रेसिंग, विचरण क्षेत्र से दूर रहने लोगों से अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here