रायपुर। DMF scam case:   कोयला घोटाले में  सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर रिहाई से पहले सौम्या चौरसिया और रानू साहू और कारोबारी  सूर्यकांत  तिवारी को  DMF घोटाला केस में EOW/ACB ने  गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने तीनों को  3 दिन की रिमांड भेज दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।


DMF scam case: EOW ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) के फण्ड की बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी का मामला दर्ज किया  है। विशेष कर कोरबा जिले में इस रकम की जमकर बंदरबांट हुई। पूर्व में केंद्र की एजेंसी ED ने मामले की जांच की और प्रकरण दर्ज किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के आने के बाद ED ने इस मामले में EOW/ACB में FIR दर्ज कराई। राज्य की इस एजेंसी ने इसी मामले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की गिरफ्तारी की है।

Previous articleCG Budget: रायपुर प्रेस क्लब भवन का 1 करोड़ की लागत से होगा नवीनीकरण, पत्रकार सम्मान निधि हुई दोगुनी
Next articleCongress protest: ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बैज बोले- कांग्रेस डरने वाली नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here