रायपुर। DMF scam case: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर रिहाई से पहले सौम्या चौरसिया और रानू साहू और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को DMF घोटाला केस में EOW/ACB ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने तीनों को 3 दिन की रिमांड भेज दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
DMF scam case: EOW ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) के फण्ड की बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी का मामला दर्ज किया है। विशेष कर कोरबा जिले में इस रकम की जमकर बंदरबांट हुई। पूर्व में केंद्र की एजेंसी ED ने मामले की जांच की और प्रकरण दर्ज किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के आने के बाद ED ने इस मामले में EOW/ACB में FIR दर्ज कराई। राज्य की इस एजेंसी ने इसी मामले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की गिरफ्तारी की है।

