रायपुर। विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार के गठन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंत्रिमंडल के गठन पर केन्द्रीय और राज्य के बड़े नेताओं की बातचीत पूरी हो गई है। संभवतः कल विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। डा रमन सिंह मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। लोकसभा चुनावों को देखते हुए केन्द्रीय नेता कोई नया प्रयोग करने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे।
विधानसभा चुनावों में भाजपा 54 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है इसलिए सरकार के गठन को लेकर पार्टी के सामने कोई चुनौती भी नहीं है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी जीतकर आए हैं, जो पहले भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व उनकी अनदेखी कर किसी नए उभरे नेता को नेतृत्व देकर वरिष्ठ नेताओं में असंतोष का कोई कारण बनने देना नहीं चाहेगा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी चाहेगी कि सब कुछ सामान्य ढंग से चलता रहे। अगर कोई प्रयोग ही करना हो तो वह लोकसभा चुनावों के बाद भी हो सकता है। मुख्यमंत्री पद के लिए जो नाम लिए जा रहे हैं , उनमें डा.रमन सिंह पहली पसन्द हो सकते हैं। सरकार चलाने के वह पुराने अनुभवी हैं। उन्हें नेतृत्व सौंपकर केन्द्रीय नेतृत्व निश्चिंत हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के बाद वे छत्तीसगढ़ के विधायकों से चर्चा करेंगे। सीएम के चेहरे पर आश्वस्त होने के बाद ही मुख्यमंत्री का नाम विधायक दल की बैठक में तय होगा। अभी इसमें एक या दो दिन लग सकता है। छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में आज भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी नेताओं से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।