राजनादगांव। छत्तीसगढ़ की खुज्जी विधानसभा सीट से महिला विधायक पर एक युवक ने चाकू से हमला किया है। नशे में धुत युवक ने ये हमला किया। इस हमले से बचने के प्रयास में विधायक का हाथ जख्मी हो गया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थीं ,जहां युवक ने उन पर हमला किया। हमले की वजह फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। छन्नी साहू को सुरक्षा मिली हुई है जिस समय युवक ने हमला किया, उस समय सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ था।

बताया जा रहा है कि हमलावर युवक गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज़ था और बड़बड़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंच गया था। विधायक छन्नी साहू ने इस हमले की घटना बाद कहा कि कार्यक्रम की सूचना डोंगरगढ़ पुलिस को थी, लेकिन उसने सुरक्षा नहीं दी।

Previous articleदो दिवसीय दौरे पर 31 को छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिलासपुर, बलौदाबाजार में कई कार्यक्रम
Next articleसरगुजा की सीतापुर विधानसभा सीट से हेमंती प्रजापति ने की दावेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here