नई दिल्ली। E-Medical Visa for Bangladesh Citizens: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना का स्वागत करते हुए कहा कि, वह मोदी 3.0 में पहली राजकीय अतिथि हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सा उपचार चाहने वाले बांग्लादेशियों को भारत आने में सुविधा प्रदान करने के लिए ई-मेडिकल वीज़ा सुविधा शुरू करने की घोषणा की। दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि भारत “बांग्लादेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की सुविधा” के लिए रंगपुर में एक नया सहायक उच्चायोग खोलेगा।

E-Medical Visa for Bangladesh Citizens: इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम खेले जाने वाले टी 20 विश्व कप मैच के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों क्रिकेट टीमों को शुभकामनाएं देना नहीं भूले, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

E-Medical Visa for Bangladesh Citizens: दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और बांग्लादेश द्वारा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर वार्ता शुरू करने की घोषणा की। दोनों पक्षों ने डिजिटल डोमेन, समुद्री क्षेत्र और रेलवे संपर्क के क्षेत्रों सहित व्यापक आधार वाले संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान शेख हसीना ने कहा, “भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी और विश्वसनीय मित्र है” तथा ढाका नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिनकी शुरुआत “1971 में हमारे मुक्ति संग्राम” से हुई थी।

Previous articleAnti Paper Leak Law: अब पेपर लीक किया या कराया तो 10 साल तक की जेल से लेकर 1 करोड़ तक जुर्माना, एंटी पेपर लीक कानून लागू
Next articleAffidavit mandatory for demonstration in Balodabazar: बलौदाबाजार में अब रैली, धरना प्रदर्शन की अनुमति  के लिए शपथ पत्र देना अनिवार्य, गड़बड़ी फैलाई तो सख्त कार्रवाई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here