रायपुर। East Zone Shooting Championship: छत्तीसगढ़  पुलिस की लक्ष्मी साहू ने मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल और आन्या गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफल में 2 सिल्वर मेडल जीता है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 25 से 30 सितंबर तक ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। लक्ष्मी रायपुर की रहने वाली हैं।

East Zone Shooting Championship: ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में आन्या ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 391/400 में लाकर 2 सिल्वर मेडल जीता है और लक्ष्मी साहू ने 10 मीटर एयर राइफल में मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। 

East Zone Shooting Championship:  लक्ष्मी साहू छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला पुलिस है, जिन्होंने राज्य बनने के बाद सन 2000 में प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। इसके अलावा लक्ष्मी नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा अयोजित 20 नवंबर से ओपन नेशनल खेलेंगी। 

East Zone Shooting Championship:  लक्ष्मी साहू और आन्या गुप्ता ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच गोपाल दुबे को दिया और उन्होंने माता- पिता को दिया है। आन्या और लक्ष्मी सुभाष स्टेडियम के टॉपगन शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेते हैं।

Previous articleActor Govinda injured by bullet: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल, रिवॉल्वर  कर रहे थे साफ, अस्पताल में भर्ती
Next articleCG Liquor scam: निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here