रायपुर । Ed in action again छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एक बार फिर छापामार कार्रवाई शुरू की है। आज शुक्रवार की सुबह राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में ईडी के 22 अधिकारियों की अलग अलग टीमों ने कार्रवाई शुरू की। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के सीनियर आईएएस अन्बलगन पी के बंगले और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम सहित शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अन्बलगन पी के रायपुर स्थित घर के अलावा भिलाई निवास में अफसर जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आईएसएस पी अंबलगन छत्तीसगढ़ सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव हैं। इससे पूर्व वह खनिज विभाग के सचिव रहे हैं। उनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी आईएसएस अफसर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के घर पर भी ईडी ने कार्रवाई की है।गौरतलब है कि ईडी की करीब 20 टीमों ने कई स्थानों में छापेमार की कार्रवाई की है।आईएएस पी अंबलगन पहले खनिज विभाग में सचिव थे और उनकी पत्नी अलरमेई मंगई भी आईएएस हैं और शासन में उच्च पद पर हैं।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में साथ ही शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। जिन घरों में ये रेड चल रही है, उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं।