रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कोयला कारोबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राज्य के दो खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार किया। दोनों को शाम कोर्ट में पेश किया गया जहां से दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है।
दो दिनों पहले ईडी ने इसी मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही कुछ बड़े नौकरशाह शामिल हैं।
ईडी ने खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और सूरजपुर जिले में पदस्थ सहायक जिला खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक को गिरफ्तार कर लिया। शिवशंकर नाग को उनके जगदलपुर स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। श्री नाग इस समय कोरबा में पदस्थ हैं। इससे पहले रायगढ़ में पदस्थ थे। दोनों की गिरफ्तारी कोयले पर लेवी वसूली के मामले में हुई है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने इस मामले अक्टूबर महीने में एक साथ कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी और तब से उसकी कार्रवाई लगातार जारी है।

Previous articleजूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, आज से करेंगे इलाज, सीएम से मुलाकात के बाद ड्यूटी पर लौटने का लिया फैसला
Next articleगणतंत्र दिवस पर बेरोजगारों को मुख्यमंत्री की सौगात, अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here