सौम्या से चार दिन ईडी करेगी पूछताछ
रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस समीर बिश्नोई, डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया और तीनो कोयला कारोबारियों की 152 करोड़ की चल- अचल संपत्ति अटैच कर ली है। कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में ईडी ने यह बताया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को और 4 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है जबकि आईएएस समीर बिश्नोई एवं तीनों कोयला कारोबारियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 4 दिन बढ़ा दी है। इसी के साथ कोर्ट ने कहा है कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों की चार दिनों बाद होने वाली पेशी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा।

सौम्या चौरसिया इस दिन कोर्ट में पेश होंगी और संभावना है कि ईडी इसी दिन उनके खिलाफ चालान पेश कर सकती है। चार दिनों की रिमांड अवधि में सौम्या चौरसिया से ईडी मामले में अपनी पूछताछ पूरी कर लेगी और संभवतः उसे रिमांड और बढ़ाने की कोर्ट से दरख्वास्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज जब पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया बड़े – बड़े कार्टून में ईडी के कर्मचारी दस्तावेज लेकर पहुंचे।

Previous articleमौत की भविष्यवाणी हो सकेगी संभव ?‌‌ प्रीमेच्योर डेथ टेस्ट पर चल रही है स्टडी
Next articleवंदे भारत ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना, प्रधानमंत्री ने नागपुर में दिखाई हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here