रायपुर। ED in lakhama residence: छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज शनिवार को सुकमा में कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी के साथ पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर भी छापा मारा।

ED in lakhama residence: ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात थे। ईडी की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी हुई है। समझा जाता है कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी की ये कार्रवाई चल रही है।

ED in lakhama resident: इसके पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी। इसकी सूचना रायपुर पहुंचने से पहले ही ईडी की टीम कवासी लखमा के भी घर में धमक चुकी थी।

Previous articleMayor election: डॉ. उज्ज्वला कराड़े निर्दलीय लड़ेंगी बिलासपुर महापौर पद का चुनाव
Next articleAnother elephant died: नाले में मिला दंतैल हाथी का शव, करंट लगाकर मार डालने की आशंका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here