रायपुर। coal-liquor scam: छत्‍तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले से में पूर्व मंत्री सहित कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ईडी (ED) ने शराब और कोयला घोटाले मामले में रायपुर के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरा (ACB) में एफआइआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 71 नामजद आरोपितों के नाम शामिल है। ये एफआईआर 17 जनवरी को दर्ज की गयी है।

coal-liquor scam: ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्‍य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर सहित कई अन्‍य कांग्रेसी नेताओं के शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं।

coal-liquor scam: कोयला घोटाले में जेल में बंद रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्‍या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय समेत 71 नामजद आरोपित है। अब सभी की मुश्किलें बढ़नी तय है।

Previous articleछत्तीसगढ़ की दो विभूतियों हेमचंद मांझी और जागेश्वर यादव को  पद्मश्री सम्मान 
Next articleउप मुख्यमंत्री अरूण साव ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here