रायपुर। महादेव एप मामले में ईडी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाने वाले आरोपी शुभम सोनी सहित पांच लोगों को चार्जशीट में आरोपी बनाया है। ईडी जल्द ही महादेव एप से जुड़े कई अहम खुलासे कर सकती है। बताया जा रहा है कि कई नेताओं और अफसरों के नाम भी इसमें सामने आ सकते हैं।

महादेव ऐप घोटाला मामले से जुड़े आरोपियों की 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी है और इसी दिन ईडी कोर्ट में बड़े राजदार को पेश कर सकती है। इसी राजदार के बयान के बाद शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी 10 जनवरी को जिस राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है , यह शख्स वह हो सकता है जिसके जरिए  नेताओं और अफसरों तक सट्टे का पैसा पहुंचाया जाता था। इस राजदार ने अब तक ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए हैं और कहा जा रहा है कि 10 जनवरी को कोर्ट में भी अहम खुलासे कर सकता है।

Previous articleपीएससी मामले में सरकार तेजी से कार्रवाई करे, 2008 का मामला भी है – भूपेश
Next articleसिम्स में सुधार के लिए चिकित्सा एवं प्रशासन को किया जाएगा अलग-अलग -स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here