रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के ​बहुचर्चित मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली मामले ईडी ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ 178 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है।चार्जशीट में 17 करोड़ की लेवी वसूली का आरोप लगाया गया है।

CG News: इस चार्जशीट में सौम्या, निखिल चंद्राकर, एस एस नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक और राजेश चौधरी समेत कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया समेत 10 आरोपियों के नाम शामिल हैं। चालान पर अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश चालान में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ करीब 178 पन्नो का परिवाद और 5503 पन्नो में चालान प्रस्तुत किया है। चालान में सभी आरोपियों के खिलाफ करीब 17 करोड़ रुपयों के लेनदेन की बात कही गई है।

चालान में कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया को भी अभियुक्त बनाया गया है। ईडी ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत लिफाफा बंद आवेदन पेश किया, जिसमे जांच के दौरान आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चालान पेश करने की अनुमति मांगी गई है। चालान पर अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

Previous articleसंजू त्रिपाठी हत्याकांड: शूटर्स गैंग के सदस्य ने कबूला कब – कब क्या हुआ, 5 -6 महीने से चल रही थी साजिश
Next articleछत्तीसगढ़ को मिलेगा एक और केंद्रीय मंत्री, सांसद विजय बघेल दिल्ली तलब, आज हो सकती है घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here