रायपुर। CG news छत्तीसगढ़ में आगामी 24 फरवरी से शुरु होने वाले कांग्रेस के महा अधिवेशन से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर है कि सोमवार सुबह सेंट्रल फोर्स के साथ ईडी अफसरों की बड़ी टीम ने कांग्रेस नेताओं के घर रेड की है। ईडी के अफसरों ने जिन कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की हैं उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।

CG news: बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम सचिवालय की ​अधिकारी सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्याकांत तिवारी, दीपेश टांक, खनन अधिकारी संदीप कुमार नायक और शिव शंकर नाग सहित अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

CG news: कुछ आईएएस और आईपीएस अफसरों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है जो अब ईडी के रेडार पर हैं। कांग्रेस नेताओं के यहां आज हुई रेड को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, छापेमारी किस सिलसिले में की गई है।

Previous articleसूने घरों में चोरी करने वाले पकड़ाए, 6 चोरियों का खुलासा, 26 लाख के जेवर, नकदी बरामद
Next articleहमारे हौसलों को नहीं तोड़ पाएंगे ये छापे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे – भूपेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here