रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय ईडी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुई है । कल रात पहुंची अधिकारियो़ की कई टीमों ने एक आईएएस दंपती, एक कांग्रेस नेता और एक ठेकेदार के कई ठिकानों पर बड़े सवेरे से छापामार कार्रवाई शुरू की। आईएएस दंपती के खिलाफ ईडी की यह दूसरी छापामार कार्रवाई है।यह कार्रवाई रायपुर के अलावा बिलासपुर और कोरबा में चल रही है ।
ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जे पी मौर्य के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में पड़ा है। रानू और जेपी के बंगले में पहले भी ईडी का छापा पड़ चुका है। इनके अलावा कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के अलग अलग शहरों में स्थित निवास और कार्यालय सहित अन्य परिसरों में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के यहां भी ईडी के छापे की खबर है। ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का भी नाम छापे में आ रहा है। बताया जा रहा है कि ईडी रायपुर के अलावा बिलासपुर और कोरबा में एक साथ कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल इन कार्रवाइयों के बारे में ईडी ने किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है।