रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सवेरे छत्तीसगढ़ के कई शहरों में माइनिंग और शराब कारोबार से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। राज्य सरकार के कुछ अधिकारियों के यहां भी ईडी के छापे पड़े हैं। रायगढ़ के कलेक्टर राहुल साहू के बंगले को सील कर दिया गया है फिलहाल वे रायगढ़ से बाहर हैं। खनिज विकास निगम के संचालक जय प्रकाश मौर्य के यहां भी ईडी का छापा पड़ा है। ईडी ने आज सवेरे करीब 5:00 बजे रायपुर महासमुंद रायगढ़ और बिलासपुर में एक साथ छापे मारे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा में ये छापे डाले गए हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इन छापों में ईडी के हाथ क्या आया है। कहा जा रहा है कि जांच पड़ताल चल रही है।
छापे हमें डराने के लिए-भूपेश
सपा नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ये छापे हमें डराने के लिए डाले गए हैं। भाजपा हम स लड़ नहीं पा रही है इसलिए वह ईडी और सीबीआई के जरिए लड़ रही है। चुनाव नजदीक आतेआते ये छापे और बढ़ेंगे। हम इन छापों से नहीं डरते।