रायपुर। रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के सरकारी बंगले की छानबीन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम उनके मायके पहुंच गई है। आज सवेरे दर्जनभर से अधिक अधिकारियों की टीम ने वहां छापा मारा।
कलेक्टर रानू साहू का मायका गरियाबंद के पांडुका में है। पता चला है कि वहां दो ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। एक उनका मायकाऔर एक उनके चचेरे भाई का घर बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ईडी का छत्तीसगढ़ में छापामार कार्रवाई हफ्ते भर से चल रही है ।मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आईएएस अफसर तक उसके निशाने पर हैं। एक आईएएस अफसर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। ईडी ने पहले रायगढ़ की कलेक्टर रानू शाही के सरकारी बंगले को सील कर दिया था जब वह वहां नहीं मिली थी। बाद में वह लौटी और ईडी को सूचित किया कि वह इलाज के सिलसिले में अवकाश पर थी। उनके लौटने के बाद ईडी ने सरकारी मामले की छानबीन की और अब वह उनके मायके पहुंच गई है।