रायपुर। Education System:  छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मौजूदा सेटअप के अनुरूप कुल 56601 पद खाली पड़े हैं।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में भाजपा विधायक भावना बोहरा के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।


Education System:  मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 5,912 स्कूल ऐसे हैं, जहां केवल एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, 439 स्कूलों में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं हैं।पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ये भी सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ में पूर्व में घोषित 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर राज्य सरकार क्या कर रही है। वहीं बर्खास्त किये गये सहायक शिक्षकों के बारे में भी उन्होंने जानकारी मांगी।


Education System:  जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि 33 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती विचाराधीन है। सीधी भर्ती 2023 में बीएड अहर्ता के कारण सहायक शिक्षको ंकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। उन बर्खास्त शिक्षकों को लेकर राज्य सरकार ने एक कमेटी चीफ सेकरेट्री की अध्यक्षता में बनायी है। ये कमेटी अभ्यावेदनों का परीक्षण और शासन को सुझाव देगी।

Previous articleCG Budget Session : सर्पदंश से सर्पलोक जशपुर से ज्यादा मौतें बिलासपुर में, कराई जाएगी जांच
Next articleHumanTrafficking: रोहतास के रेड लाइट एरिया से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां बरामद , 5 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here