बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा के मुख्य द्वार पर अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया। गौरतलब है कि उनके मंत्रालय के अधीन आने वाली विमान कंपनी एलायंस एयर ने पहले 4 माह में ही बिलासपुर-भोपाल उड़ान को बंद किया था, और अब पांच महीने में ही बिलासपुर-इंदौर उड़ान को बंद कर दिया है। जबकि मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर आदि शहरों के लिए कई नई उड़ानें चालू की गई हैं।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि बिलासपुर से भोपाल उड़ान सब्सिडी वाली उड़ान थी, उसके बावजूद उड़ान योजना के तहत लागू नियम जिसके अनुसार एक साल तक उड़ान संचालन करना आवश्यक है, के बावजूद बंद किया गया। इसके बदले में बिलासपुर अंचल को इंदौर उड़ान की सौगात दी जा रही है। ऐसा कहकर पुनः चला गया और अब इंदौर उड़ान को भी आज के बाद बंद कर दिया गया है। समिति ने आरोप लगाया कि जो विमान बिलासपुर सेक्टर से खाली हुआ है उसे ही इंदौर- दिल्ली तथा इंदौर-गोवा उड़ानों के लिए उपयोग किया जा रहा है। स्वयं नागरिक उड्डयन मंत्री मध्यप्रदेश के निवासी है इसीलिए छत्तीसगढ़ के साथ जानबूझकर भेद-भाव कर रहे हैं। लगातार मांग के बावजूद बिलासपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकता, हैदरबाद महानगरों के हवाई मार्ग उड़ान योजना में शामिल नहीं किया गया जबकि भाजपा शासित, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के दर्जनों हवाई मार्ग पर सब्सिडी दी जा रही है। समिति आदोलन के अगले चरण में बिलासपुर बंद का भी आह्वान करेंगी ।

आज एयरपोर्ट के पुतला दहन कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव , महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, समीर अहमद, विजय वर्मा, अभय नारायण राय, रंजीत खनूजा, संतोष पिपलवा, नवीन वर्मा, रशीद बख्श, अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, मोहसीन अली, हर प्रसाद कैवर्त, परसराम कैवर्त, चंद्रपकाश जायसवाल, अजय पेशवानी और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Previous articleछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का केन्द्र सरकार, एयरपोर्ट अथार्टी व एलायंस एयर को नोटिस
Next articleजस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट , जस्टिस दिवाकर इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here