अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एकलव्य आवासीय विद्यालय कोटराही के छात्र बुधवार को सड़क पर उतर गए और चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, भोजन-पानी की समस्या से परेशान विद्यार्थियों ने आज चक्काजाम कर दिया। इसके चलते अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। आनन-फानन में हॉस्टल में पानी की व्यवस्था की गई।

छात्र हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े थे। छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल में भोजन-पानी और बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों ने बताया कि हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

छात्रों के चक्काजाम किए जाने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घंटों की समझाइश के बाद छात्र सड़क से हटे। इसके साथ ही अधिकारियों ने हॉस्टल में पानी की तत्काल व्यवस्था के लिए पानी टैंकर भेजा, वहीं स्थाई समाधान के लिए बोर खनन कराने मशीन भेजी गई।


विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हॉस्टल अधीक्षक की ओर से हॉस्टल में कमियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई । उन्होंने कहा कि जल्दी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।

Previous articleहड़ताली संविदाकर्मियों को अल्टीमेटम, तीन दिन में काम पर लौटे नहीं तो एस्मा के तहत कार्रवाई
Next articleपीएम किसान सम्मान निधि: मोदी कल 27 जुलाई को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 14वीं किस्त के 2 हजार रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here