जशपुर नगर। जशपुर  जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव में लोनर हाथी के हमले में घर मे सो रही एक महिला की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

रेंजर कृपा सिंधु ने बताया कि मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) पति सुंदरा व बेटी अपने कच्चे मकान में सोए हुए थे। उसी से  लगे पक्के मकान में पितापुत्र सोए थे।

रात्रि में लगभग 12:30 बजे के आसपास वन अमला गांव में ही तैनात था। जहां पूर्व सूचना पर वन अमला हाथी को गांव से बाहर शेखरपुर की ओर भगा रहा था। अचानक लौटकर हाथी फिर से गांव में आ गया और उसने कच्चे मकान पर हमला कर दिया। इस हमले  में सुहानो बाई की मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि  घटना स्थल से 4 सौ मीटर की दूरी पर उनकी टीम थी । इसके बावजूद वे हाथी के सामने कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे। लोनर हाथी बीते दो दिनों से आतंक मचाए हुए है।

Previous articleजोगी कांग्रेस का भाजपा  में होगा विलय, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से अमित ने की मुलाकात
Next articleमुख्यमंत्री ने दी सूरजपुर के जमदेई क्षेत्रवासियों को 27.72 करोड़ के 30 विकास कार्यों की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here