रायपुर। Eligibility of Mahtari’s will be checked: महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं की पात्रता की फिर से जांच होगी। इस जांच में गलत जानकारी देकर योजना का लाभ ले रहीं हितग्राहियों से राशि की वसूली की जाएगी। महिला एवं बाल विभाग ने उन शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया है जिसमें योजना का लाभ अपात्र महिलाओं के द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है।
Eligibility of Mahtari’s will be checked: विभागीय सूत्रों के अनुसार शासकीय सेवा में पदस्थ, सेवानिवृत्त या पेंशन का लाभ ले रहीं बहुत सी महिलाओं ने आवेदन किया और उनमें से कई महिलाएं योजना से लाभान्वित भी हो रही हैं। ऐसे भी मामले आए हैं, जिनमें एक ही आवेदक ने दो- दो आवेदन किए और दोनों ही स्वीकृत हो गए हैं। ऐसी महिलाओं के खाते में दो-दो बार राशि हस्तांरित हो रही है।
Eligibility of Mahtari’s will be checked: विभाग एक नाम वाले 20 हजार से अधिक आवेदनों की जांच कर रहा है। इनमें नाम, पता, जन्मतिथि समान हैं। छत्तीसगढ़ में अभी भी बहुत सी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अब उन्हें महतारी वंदन योजना 2.0 शुरू होने की उम्मीद है।
दो लाख से अधिक खाते आधार लिंक नहीं
Eligibility of Mahtari’s will be checked: योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली दो लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हुए थे। इससे महिलाएं महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से वंचित हो गई थीं। पहली किस्त जारी होने के अंतिम दिन तक आधार से खातों को लिंक करने की प्रक्रिया चली थी। इसके बाद पहली किस्त से वंचित महिलाओं को दूसरी किस्त में राशि जारी हुई थी।