• हाई स्कूल पटना में शाला प्रबंधन व विकास समिति की हुई बैठक
सूरजपुर। Emphasis on quality education: शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष संत साहू ने कहा है कि शिक्षक बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिससे वे अपना और देश का भविष्य गढ़ सकें। वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शाला विकास समिति की संकुल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
Emphasis on quality education: रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पटना हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित बैठक में संकुल अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि संत साहू ने संकुल केंद्र के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हें घर पर पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित करें। शिक्षकों का ऐसा प्रयास हो कि बच्चे सही दिशा में खूब मेहनत करें जिससे उनकी नींव मजबूत हो सके।
Emphasis on quality education: श्री साहू ने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ ही विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन से संबंधित जानकारियां भी दें ,जिससे बच्चों में एक अच्छे नागरिक के गुणों का विकास हो सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह संकुल विधायक भूलन सिंह मरावी का गृह ग्राम संकुल है और हम सब का प्रयास होना चाहिए कि विधायक का गृह ग्राम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व उत्कृष्ट हो। इसके लिए विधायक श्री मरावी स्वयं गंभीर हैं। गुणवत्ता युक्त शिक्षा व क्षेत्र में शिक्षण कार्य से संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण की पहल हो रही है।
Emphasis on quality education: शाला प्रबंधन विकास समिति की इस प्रथम बैठक में भगवान राम ठाकुर,रामविलास कुशवाहा,जागर साय,पनमेश्वर सिंह राजकुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह,विजय कुमार ठाकुर,विजय नाथ,सूरज प्रकाश साहू,श्रीमती रुकमणी सिंह,पनमेश्वरी सिंह, नलिनी कौशिक,यशोदा सिंह,ललित भाई सरिता सिंह,हृदय लाल सिंह,दशरथ यादव स्वयंवर सोनवानी,शिव शंकर सोनवानी, रामदयाल सिंह,अलका सिंह,राजकुमार सिंह,स्वरूप सिंह,महेंद्र रामशरण सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।