
सूरजपुर। Engineers Suspended : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले में राज्य शासन ने सख्त कदम उठाया है। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर उप संभाग में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी और सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद में पदस्थ उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है।
Engineers Suspended : गौरतलब है कि हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।










