अम्बिकापुर । पटवारियों की हड़ताल पर सख्ती दिखाते हुए सरकार के एस्मा लागू करने का भी उन पर असर नहीं पड़ा है। पटवारियों ने सरकार के आदेश की प्रतियां जलाई और इसे सरकार की दमनकारी कार्रवाई बताते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दे दी है।
8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य भर के पटवारी 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमीन, जाति, निवास सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार ने 7 जून को एस्मा कानून लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को सरकार की दमनकारी नीति बताते हुए इसके विरोध में गुरुवार को पटवारियों ने हड़ताल स्थल पर एस्मा आदेश की प्रतियां जलाईं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
राजस्व पटवारी संघ सरगुजा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौबे ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति है, सरकार ने हड़ताल के संबंध में कोई वार्तालाप न कर सीधे एस्मा लगाया है। प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर पटवारी भी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।