बैतूल। EVMs burnt: मध्य प्रदेश में मतदान के बाद मतदान कर्मियों को वापस ला रही एक बस में अचानक आग लग गई। बैतूल लोकसभा क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। बता दें कि मंगलवार 7 मई को ये बस 6 पोलिंग बूथ से कर्मचारियों को लेकर बैतूल के जिला मुख्यालय आ रही थी। ये घटना बैतूल के साईंखेड़ा के बिसनूर और पौनी गौला गांवों थानाक्षेत्र की है।

EVMs burnt: बताया जा रहा है कि बस में मतदान दल के 36 सदस्य थे। वे 6 EVM मशीनें और VVPAT लेकर जिला मुख्यालय लौट रहे थे। तभी साईंखेड़ा में देर रात 11.30 बजे बस में अचानक आग लग गई। एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि सभी मतदानकर्मी सुरक्षित हैं। 1 महिला को कांच तोड़कर निकालते समय थोड़ी चोट आई। दो ईवीएम मशीनें सुरक्षित हैं। 4 मशीनों की एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। इनमें मुलताई बूथ-275, 276, 277, 278, 279 और 280 की EVM मशीनें थीं।

Previous articleLoksabha elections: छत्तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र में मिनटों में ही हो गया शत-प्रतिशत मतदान
Next articleTragic accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here