बिलासपुर। एक्सिस बैंक के कैशियर से मिलीभगत कर आबकारी के ठेका कर्मचारियों ने एक करोड़ 47 लाख 53 हजार रूपये का गबन कर लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने बैंक के कैशियर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि व्यापार विहार स्थित एक्सिस बैंक के प्रबंधक दुर्जती मुखर्जी ने सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि बैंक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का खाता है। यहां शराब बिक्री की रकम को टफ सिक्योरिटी के कर्मचारी दुकानों से लाकर छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग के खाते में जमा कराते हैं। कंपनी की ऑडिट में पता चला कि बैंक खाते में एक करोड़ 47 लाख 53 हजार रूपये कम हैं, जबकि इसकी जमा पर्चियां कंपनी के पास मौजूद है।
बिना रकम दिए ले जाते थे पर्चियां
बैंक की जांच में पता चला कैशियर राकेश प्रसाद द्वारा ये पर्चियां जारी की गई है। पूछताछ में कैशियर ने बताया कि टफ सिक्योरिटी के कर्मचारी उसे बिना रकम दिए पर्चियां लेकर जाते थे। कमीशन के लालच में उसने कर्मचारियों को बिना रूपये जमा किये ही जमा पर्चियां दे देता था। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बैंक के कैशियर राकेश प्रसाद (39) निवासी ग्राम समोगर, थाना देवरिया, जिला गोरखपुर, ठेका कर्मचारी ज्वाला प्रसाद लगाडें(28) निवासी बहतराई, निखिल आश्रम के पास, ईमेश पाण्डेय(23) ग्राम खैरा स्कूल के पास थाना सीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से रूपये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कैशियर ने खरीदी जमीन, दूसरे ने की शादी
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बैंक कैशियर राकेश प्रसाद से पूछताछ में पता चला है कि उसे पर्ची के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। इन रुपयों से उसने अपने गृहग्राम में जमीन खरीदी है। वहीं, एक कार और एप्पल का मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सोने-चांदी के जेवर खरीदे हैं। एक आरोपी ज्वाला प्रसाद ने अपनी शादी में रकम खर्च करना बताया।

Previous articleभूपेश सरकार की नीतियों व कार्यों से प्रभावित होकर 200 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
Next articleभारत में कोरोना का ओमिक्रान वेरिएंट मौजूद लेकिन पैर नहीं जमा पा रहा – डा. अरोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here