रायपुर। न्यू ईयर ईव पर थर्टी फर्स्ट को शराब दुकानों में लगने वाली भीड़ से अंदाजा लग जाता है कि इस मौके का शराब प्रेमियों को कितना इंतजार रहता है। इसका फायदा शराब दुकान के सेल्समैन भी उठाने से कहां चूकने वाले थे। अभनपुर की शराब दुकान में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ओवररेट में शराब बेचते सेल्समेनों को रंगे हाथों पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि अभनपुर देशी एवं विदेशी शराब दुकान में ओवरेट में शराब बिकने की शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंची और दबिश देते हुए सेल्समेनों को अधिक रेट में शराब बेचते आबकारी कमिश्नर ने स्वयं रंगे हाथों पकड़ा। आबकारी विभाग ने लाखों रुपए की गड़बड़ी का अंदेशा जताया है। जिसके बाद से कार्रवाई लगातार 12 बजे तक चलती रही, जो आज सुबह पुनः शुरू हो गई है। अभनपुर व नयापारा के शराब दुकानों में लंबे समय से ओवररेट में शराब बिकने की शिकायत रही है।

