रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई सरकार बनने के बाद राजस्थान राज्य विद्युत निगम को भरपूर  कओयलू मिलने की उम्मीद है।सीएमडी आरके शर्मा पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं।

यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरके शर्मा ने कहा, मेरे आने का उद्देश्य केवल यह है कि राजस्थान में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आवश्यकता सुनिश्चित करने अधिकारियों से बातचीत करनी है, ताकि हम अपने पावर प्लांट चला सकें।

सीएमडी शर्मा ने कहा कि, अभी हमारे यहां पावर जेनरेशन का गंभीर संकट है। कोल की कमी है,जिसके लिए मैं बात करने आया हूं।  उन्होंने बताया कि, जो भी उच्च स्तर के अधिकारी हैं, उनसे बात करने के लिए वो टाइम लेंगे, जिनसे टाइम मिलेगा उनसे बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि निगम को छत्तीसगढ़ के हसदेव एरिया में कोल ब्लॉक मिला हुआ है। यहां से कोयला निकालकर राजस्थान विद्युत निगम को सप्लाई करने का काम अदानी ग्रुप को दिया गया है। कांग्रेस सरकार कोयला खदानों के विस्तार की अनुमति देने में हिचकिचा रही थी क्योंकि खदान विस्तार का स्थानीय आदिवासी विरोध कर रहे हैं।

Previous articleMahadev Satta App : अब खुलेगा राज, रवि उप्पल के प्रत्यर्पण को कोर्ट की मंजूरी, जल्द भारत लाया जाएगा
Next articleविधायक भूलन सिंह मरावी अक्षत कलश यात्रा में हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here