जगदलपुर। Fake encounter: बीजापुर जिले के पीड़िया गांव में 10 मई को हुई मुठभेड़ को सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के लोगों ने फर्जी बताया हैं। साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया हैं कि तेंदूपत्ता तोलने गए ग्रामीणों पर पुलिस ने फायरिंग की है। मारे गए लोग ग्रामीण थे। वहीं पुलिस ने 12 नक्सलियों के मारे जाने का दवा किया है।

Fake encounter: इस मामले का सच जानने के लिए 17 मई को सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के 58-सदस्यों का दल पीड़िया गांव गए थे वहां से वापस लौटने के बाद समाज ने कहा कि मुठभेड़ के नाम पर मारे गए सभी लोग निर्दोष है।आज इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज, बस्तर ने बैठक कर बड़ा निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता में बताया की 28 मई को बस्तर संभाग बंद बुलाया गया है।

Fake encounter: सर्व आदिवासी समाज ने पीड़िया मुठभेड़ को बताया फर्जी, बस्तर संभाग बंद का लिया निर्णय सर्व आदिवासी समाज, बस्तर के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने टीआरपी न्यूज़ को बताया कि 24 मई को कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बावजूद इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो 7 जून को धरना प्रदर्शन करेंगे।

Previous articleCity tour to see development: कलेक्टर – नगर निगम कमिश्नर शहर का विकास देखने निकले, धीमी प्रगति पर ठेकेदार को फटकार
Next articleBig relief to suffering children: विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा हादसे में माता-पिता का साया खोने वाले 24 बच्चों के लालन-पालन की ली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here