बिलासपुर। Fake police real raid: कुछ बदमाशों ने सिरगिट्टी स्थित काली मंदिर के पुजारी के घर अपने को क्राइम ब्रांच की टीम बताकर छापा मारा और पेंटी में रखी 1 करोड़ 30 लाख नकदी लेकर चंपत हो गए। पुजारी का परिवार इन्हें असली क्राइम ब्रांच की समझा। इस दौरान टीम के लोगों ने घर पर रखी रूपए से भरी पेटी ले गए। बाद में पता चला कि उन्हें झांसा दिया गया।
Fake police real raid: कृष्ण कुमार मिश्र काली मंदिर में सेवक के रूप में काम करते हैं, साथ ही पूजा पाठ से जुड़े कार्यों के लिए वे अन्य गांव में भी जाते हैं। इस दौरान वे अपने काम के सिलसिले में 11 अगस्त को राजनांदगांव के पास मोहला के मुंदेला गांव गए हुए थे, इस दौरान 13 अगस्त को उन्हे घर से फोन पर जानकारी मिली कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच के नाम पर घुस गए और घर में किसी परिचित विद्या प्रकाश पाण्डेय की रखी पेटी को लेकर चले गए। पुजारी का कहना है कि 2 महिला और 4 पुरुषों ने मिलकर घर पर मौजूद उनकी पत्नी, भाभी और परिजनों को पकड़ कर सामने रखी पेटी को तोड़ा और उसके बाद दो लोग पेटी को उठाकर ले गए।
पेटी में रकम की नहीं थी जानकारी
Fake police real raid: इधर उक्त घटना की सूचना उन्होंने अपने परिचित विद्या प्रकाश पाण्डेय को दी तब उन्होंने बताया कि पेटी में उनके जमीन को बेचने पर मिले 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखे थे। यह जानकारी मिलने के बाद पुजारी ने इस घटना की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि सकरी गांव के निवासी परिचित विद्या प्रकाश पांडेय ने उनके घर में पेटी रखवाई थी और कहा था कि इस पेटी में कुछ जरूरी सामान है, कुछ दिन में आकर वापिस ले जाउंगा। पर उन्होंने पुजारी को इस बात की कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी थी कि उसमें इतनी बड़ी रकम है, अब घटना होने के बाद इसका खुलासा हुआ है।
चोरी की FIR दर्ज
Fake police real raid: एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें जिसमें एक चौपहिया नजर आ रहा है। इसी के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।