रामानुजगंज। father in law killed daughter in law: ससुर ने घर के बाहर बहू को मोबाइल पर बात करते देख गुस्से भू गड़ासे से वार कर हत्या कर दी । बाद में पत्नी और बेटों से मिलकर लाश को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

father in law killed daughter in law:  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 15 मई की सुबह नवविवाहिता की लाश मिली थी। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि 14 मई की रात ससुर ने मोबाइल पर बहू को बात करते देख गड़ासे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी व दो बेटों के साथ मिलकर उसकी लाश कुएं में फेंक दी थी। मामले में मायके वालों से ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में आरोपी ससुर, सास, पति व नाबालिग देवर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

father in law killed daughter in law: रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम चेरा बरूणपारा निवासी नवविवाहिता पूजा यादव पति आशीष यादव 21 वर्ष की लाश 15 मई की सुबह गांव के ही रामजीत यादव के कुएं में मिली थी। इसकी सूचना मृतका के ससुर जयप्रकाश यादव ने उसी दिन डिंडो चौकी में दी थी। उसने बताया था कि 2 मई 2023 को उसके बड़े लडक़े आशीष की शादी झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लवाही निवासी पूजा यादव से हुई थी। कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में मृतका के सिर में धारदार चीज से चोट से मौत की पुष्टि डॉक्टर ने की थी।वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए मारपीट व हत्या करने का आरोप पूरे परिवार पर लगाया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

मोबाइल पर बात करते देखा और कर दी हत्या

father in law killed daughter in law: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि ससुर जयप्रकाश 14 मई की रात करीब 11 बजे सरपंच पति के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसने देखा कि बहू मोबाइल पर किसी से बात कर रही है। यह देख उसे लगा कि वह किसी लडक़े से बात कर रही है। इसके बाद उसने पशुओं का चारा काटने वाले गड़ासे से सिर पर प्रहार कर बहू की हत्या कर दी।

चारों आरोपी गिरफ्तार 

father in law killed daughter in law: हत्या करने के बाद उसने अपनी पत्नी रीता यादव 42 वर्ष, बड़े बेटे व मृतका के पति आशीष यादव 22 वर्ष तथा संझले नाबालिग बेटे को उसने ये बात बताई। इसके बाद चारों ने मिलकर गांव के ही रामजीत यादव के कुएं में उसका शव ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर ससुर, सास व पति को जेल जबकि नाबालिग देवर को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

Previous articleFive members of the same family murdered: प्रेम-प्रसंग में एक ही परिवार के पांच की हत्या, वारदात  के बाद हत्यारे ने की खुदकुशी
Next article10 thousand rupees annually to landless farmers: भूमिहीन किसानों को साय सरकार प्रति वर्ष देगी 10 हजार, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here