अम्बिकापुर। Female prisoner absconding: केन्द्रीय जेल की एक महिला बंदी के नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे जेल प्रबंधन द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बच्चे की देखरेख के लिए लाई गई महिला बंदी कल रात बच्चे को लेकर भाग निकली। इस घटना से हडकंप मच गया है। पुलिस द्वारा महिला बंदी की तलाश की जा रही है।
Female prisoner absconding: जानकारी के अनुसार रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आरागाही निवासी पूजा गुप्ता को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा था जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था वह गर्भवती थी उसे रामानजुगंज जेल से कुछ समय पूर्व अम्बिकापुर सेंट्रल जेल लाया गया था। यहां अगस्त माह में उसने शिशु को आपरेशन से जन्म दिया था। जिसके बाद मां व बच्चे को जेल ले जाया गया था।
Female prisoner absconding: कुछ दिनों पूर्व बच्चे की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था बच्चे की देखरेख व उसे दूध पिलाने के लिए उसकी मां को भी जेल प्रशासन द्वारा अस्पताल के जेल वार्ड मंे लाया गया था।

