बलौदाबाजार। Fierce demonstration by Satnami community: आज यहां प्रदेशभर से हजारों की संख्या में जुटे सतनाम समाज ने प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की सुरक्षा को भेदकर कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारी बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की घटना कक विरोध कर रहे थे।
Fierce demonstration by Satnami community: इस प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय के पीछे के रास्ते से कर्मचारियों को सुरक्षित निकला गया। यह प्रर्दशन बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज द्वारा आयोजित किया गया था। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की घोषणा की है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Chhattisgarh News:सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखाम में हुई तोड़फोड़ मामले की न्यायिक जांच होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच की घोषणा की है।

