रतलाम। Train coach fire: रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 6:35 पर इंदौर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन में प्रीतम नगर स्टेशन पर 2 कोच में अचानक आग लग गई।

यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग फैल गई और बड़ी लपटें उठने लगी। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।


डेमू ट्रेन में आग लगने के बाद लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। वे पैदल ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर फोर लेन स्थित रत्तागिरी गिरी पहुंच रहे हैं।
आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर से ट्रेन से आग की लपटें ऊपर तक उठती हुई दिखाई दे रही थीं। ट्रेन की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खास हो चुकी है। अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है।

Previous articleएक दिन में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले, 8 राज्यों के लिए अलर्ट जारी
Next articleविधायक के काफिले पर हमला हमने ही किया, लेकिन निशाने पर विक्रम मंडावी नहीं – नक्सली प्रवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here