दुर्ग। Fire incident:  जिले के भिलाई-3 स्थित ट्रांसफार्मर डिपो में गुरूवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर-दूर तक देखा जा सकता था। घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Fire incident:   गुरूवार के दोपहर को ट्रांसफार्मर डिपो से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं। देखते ही देखते आग ने पूरे डिपो को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Fire incident:  प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें विस्तृत जांच में जुटी हैं। आग की वजह से डिपो में रखे कई ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Previous articlePahalgam terror attack: राहुल गांधी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here