सूरजपुर। flames from the tube well: जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिकनी में एक किसान के नलकूप से आग की लपटें उठ रही हैं। किसान ने खेतों की सिंचाई के लिए कल ही नलकूप का खनन कराया था। एक व्यक्ति के माचिस जलाने पर नलकूप के ऊपरी हिस्से में आग पकड़ और ऊंची लपटें निकलने लगीं। खतरे की आशंका को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पानी तो निकला ही. साथ ही गैस भी निकलने लगी।
flames from the tube well: चिकनी निवासी किसान रघुनाथ यादव ने अपने खेत में सिंचाई के लिए लगभग 200 फीट गहरे नलकूप की खुदाई कराई थी। इस गहराई तक खुदाई के बाद खुदाई करने वालों ने प्रयाप्त पानी होने की बात बताई। इसी बीच एक व्यक्ति ने माचिस जलाई और नलकूप के ऊपरी हिस्से में आग पकड़ ली और ऊंची लपटें उठने लगीं। कल से लगातार लपटें उठ ही रही हैं। देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया है खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खतरे की भी आशंका
flames from the tube well: सूरजपुर भूमिगत कोल भंडारों वाला क्षेत्र है । आसपास कोयले की खदानें हैं। इस घटना से समझा जा रहा है कि किसान के खेत के नीचे प्राकृतिक गैस का कोई भण्डार हो। जिला प्रशासन इस घटना पर नजर रख रहा है और भूगर्भ वैज्ञानिकों से सलाह ली जा रही है। अब तक कोई वैज्ञानिक कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह प्राकृतिक गैस भंडार होने से ऐसा हो सकता है। वैज्ञानिक जांच के बाद पता चल सकता है कि गैस का कोई बड़ा भण्डार है या कोई छोटा-मोटा भण्डार है। लोग इसे “मिथेन गैस रिसाव” भी कह रहे हैं और इसे खतरनाक भी बता रहे। गैस का दबाव अधिक होने पर विस्फोट की आशंका भी बता रहे हैं।