हैदराबाद उड़ान भी जल्दी शुरू करने की मांग

बिलासपुर । Flights from Bilaspur: राज्य शासन और अलायन्स एयर के बीच हुए MOU के अनुसार आगामी 28  मार्च से बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू होगी। अभी बिलासपुर से हैदराबाद उड़ान इस समझौते में शामिल नहीं है।

Flights from Bilaspur: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की दिल्ली और कोलकत्ता के लिए सप्ताह में कम से कम चार दिन उड़ान होनी चाहिए। इससे यात्रियों में बिलासपुर एयरपोर्ट को उपयोग करने की आदत बनेगी अन्यथा लम्बा अंतराल होने पर यात्री रायपुर जाना ही पसंद करेंगे। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह भी कहा की बिलासपुर से हैदराबाद रूट भी उतना ही महत्वपूर्ण है, बिलासपुर – हैदरबाद उड़ान भी अविलम्ब शुरू की जानी चाहिए।

Flights from Bilaspur: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा। धरने में लोरमी विधयक धर्मजीत सिंह और महापौर राम शरण यादव के अलावा डॉ सुनील केडी, अर्चना केडी, त्रिभुवन सिंह भीसेन, बदरी यादव, अनिल गुलहरे, मनोज तिवारी, अशोक भंडारी, महेश दुबे, केशव गोरख, रशीद बक्श, राकेश शर्मा, संतोष पीपलवा, प्रकाश बहरानी, अभिषेक चौबे, विजय वर्मा, आशुतोष शर्मा, पवन पांडेय, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Previous articleCG News: चुनाव प्रबंधन में जुटी कांग्रेस, पूर्व विधायक, महापौर सहित कई नेताओं का निष्कासन रद्द
Next articleWPL 2024: की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here