जिपं अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कलेक्टर से की थी मांग
बिलासपुर । पिछले दिनों बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सभापति ने कलेक्टर से मुलाकात कर खूंटाघाट नहर से पानी छोड़े जाने को लेकर बातचीत की थी । जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किसानों की तरफ से लिखित मांग पत्र पेश कर बताया था कि पानी की कमी से किसान परेशान हैं। बोनी की प्रक्रिया के लिए पर्याप्त पानी नहीं है इसलिए खूंटाघाट जलाशय से किसानों को पानी दिया जाए।

दोनों नेताओं की मांग पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खारंग तथा घोंघा जलाशय से सिंचाई के लिए मुख्य नहर वितरक शाखा एवं उप नहर शाखा से पानी छोड़ने का आदेश दिया ,जिस पर अमल करते हुए जल संसाधन विभाग ने 27 जुलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे से बेलतरा,बिल्हा,मस्तुरी एवं कोटा विकास lखंड के ग्रामों में खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए नहरों से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।

Previous articleपीएम किसान सम्मान निधि: मोदी कल 27 जुलाई को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 14वीं किस्त के 2 हजार रुपए
Next articleछत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने शुरु की चुनाव की तैयारी, प्रदेश में 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here